युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
उज्जैन में महाकाल थाना क्षेत्र के लोहे का पुल स्थित होटल डिमांड में एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ ठहरा हुआ था। शनिवार रात को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली।
.
महानगर संयोजक रीतेश माहेश्वरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस को लेकर होटल पहुंचे। वहां कोटा निवासी मो. शाकिब और कोटा की रहने वाली एक हिंदू युवती को पकड़ा गया। पूछताछ में शाकिब ने युवती को अपनी बहन बताया।
जांच में पता चला कि होटल में दोनों के ठहरने की कोई इंट्री नहीं की गई थी। केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उन्हें कमरा दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने जब शाकिब का मोबाइल चेक किया तो उसमें युवती के साथ-साथ अन्य महिलाओं के भी अश्लील फोटो और वीडियो मिले।
युवती ने शिकायत दर्ज कराने से किया इनकार
दोनों को महाकाल थाने ले जाया गया। युवती ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया और उसके परिवार को सूचित किया। युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुनसिंह भदोरिया ने कहा कि महाकाल क्षेत्र संवेदनशील है और पुलिस को इस मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए। होटल संचालक पर भी कार्रवाई की मांग की गई है क्योंकि उसने बिना उचित पहचान पत्र के जोड़े को ठहराया और 7 अगस्त से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी।