Last Updated:
Tim David vs South Africa: पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले में 37 गेंद में 102 रन की शतकीय पारी खेलने वाले टिम डेविड का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला है.

डार्विन: नॉर्थ ऑस्ट्रेलिया के हरे-भरे मरारा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को टिम डेविड के नाम की आंधी आई. प्रचंड फॉर्म में चल रहे टिम डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में सिर्फ 52 गेंदों में 83 रन की तूफानी पारी खेली. 17 साल बाद पर इस ग्राउंड पर कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा था, ऐसे में टिम डेविड ने स्टेडियम के हर कोने में बाउंड्री लगाई.
टिम डेविड जिस आसानी से शॉट मेकिंग कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह आसानी से अपना शतक पूरा कर जाएंगे, लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर मफाका की गेंद पर आउट हो गए. टिम डेविड ने पहले 29 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, उसके बाद रॉकेट की तरह रन रेट आगे बढ़ाने लगे.
“I think some respect has to be shown.”