AAI में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी! बस पूरी करें ये आसान शर्तें

AAI में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी! बस पूरी करें ये आसान शर्तें


AAI Recruitment 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए एएआई ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 28 अगस्त से शुरू होगी.

AAI के इस भर्ती के माध्यम से कुल 976 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो 27 सितंबर, 2025 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

एएआई में भरे जाने वाले पद

जूनियर एग्जीक्यूटिव (आर्किटेक्चर): 11 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-सिविल): 199 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल): 208 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स): 527 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (सूचना प्रौद्योगिकी): 31 पद

एएआई में आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता मानदंड

उम्मीदवार जो कोई भी एएआई के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयु सीमा होना चाहिए.

एएआई में फॉर्म भरने के लिए देना होता है आवेदन शुल्क

सभी सामान्य उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, AAI में प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु और महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा.

ऐसे मिलती है यहां नौकरी

चयन के लिए GATE परीक्षा के स्कोर का इस्तेमाल किया जाएगा. केवल वे उम्मीदवार जो GATE 2023, 2024 या 2025 में संबंधित विषयों की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और AAI की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर चुके हैं, ही आगे की प्रक्रिया के लिए चुने जाएंगे.

ये भी पढ़ें…



Source link