Bank में चाहिए नौकरी, तो IOB में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी

Bank में चाहिए नौकरी, तो IOB में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी


Last Updated:

Sarkari Naukri IOB Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में नौकरी (Bank Jobs) की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

Bank में चाहिए नौकरी, तो IOB में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसीIOB Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है.
IOB Recruitment 2025: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए बैंक ने अप्रेंटिस समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त यानी आज से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए परीक्षा 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के इस भर्ती के माध्यम से कुल 750 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो 20 अगस्त 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

Bank में नौकरी पाने की योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है. सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है.

इंडियन ओवरसीज बैंक में ऐसे होगा सेलेक्शन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, लोकल लैंग्वेज में एफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा 100 प्रश्नों की होगी, जिसका कुल अंक 100 और अवधि 90 मिनट होगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कैमरे से लैस डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप या स्मार्टफोन का उपयोग करना होगा.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
IOB Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
IOB Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

फॉर्म भरे के लिए देना होगा शुल्क

दिव्यांग उम्मीदवार (PwBD) के लिए आवेदन शुल्क: 472 रुपये
महिला एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आवेदन शुल्क: 708 रुपये
सामान्य, OBC एवं EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 944 रुपये

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

Bank में चाहिए नौकरी, तो IOB में फटाफट करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी



Source link