Last Updated:
Jabalpur Weather Udpate Today: जबलपुर में कभी धूप तो कभी रिमझिम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही मौसम बदलने वाला है…
2 दिन बाद एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मानसून की जोर पकड़ने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और इससे लगे पश्चिम मध्य में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे वर्षा करने वाली गतिविधियों में तेजी आएगी. जबलपुर और शहडोल संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
18 जून से जबलपुर में सक्रिय हुए मानसून ने जुलाई महीने में ताबड़तोड़ वर्षा की. इसके चलते वर्षा का कोटा 60% तक पूरा हो गया है. मानसून सीजन में अब तक कुल 774.3 मिमी से अधिक यानी 31 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबलपुर में औसतन मानसून सीजन में लगभग 1300 मिमी यानी 52 इंच वर्षा होती है. जहां पिछले वर्ष आज के दिन तक 36 इंच वर्षा दर्ज हो चुकी थी.
इस तरह रहा जिले का तापमान
जबलपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही है. बहरहाल बारिश में लगे ब्रेक एक बार फिर खुलेंगे. जहां दो दिन बाद झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.