Mandsaur News: रक्षाबंधन पर मिठाई खरीदी, पसंद नहीं आई तो दुकानदार को ही पीटा, दुकान बनी अखाड़ा, CCTV

Mandsaur News: रक्षाबंधन पर मिठाई खरीदी, पसंद नहीं आई तो दुकानदार को ही पीटा, दुकान बनी अखाड़ा, CCTV


Last Updated:

Mandsaur News: मंदसौर से मारपीट का सीसीटी फुटेज सामने आया है, जिसमें मिठाई दुकान को लोगों अखाड़ा बना दिया. यहां जमकर मारपीट हुई. जानें माजरा…

रक्षाबंधन पर मिठाई खरीदी, पसंद नहीं आई तो दुकानदार को ही पीटा, दुकान बनी अखाड़ाप्रतीकात्मक.
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
मंदसौर:
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के दलोदा नगर में रक्षाबंधन के दिन मिठाई की दुकान पर विवाद इतना बढ़ गया कि दुकान जंग का मैदान बन गई. मामला तब शुरू हुआ, जब एक ग्राहक ने दुकान से मिठाई खरीदी, लेकिन स्वाद पसंद न आने पर उसने दुकानदार से बहस शुरू कर दी. इसके बाद वह करीब आधा दर्जन लोगों के साथ वापस लौटा और दुकान के अंदर घुसकर मारपीट शुरू कर दी.

देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई. दुकान के अंदर भगदड़ मच गई. बदमाशों ने न केवल मिठाई दुकान संचालक की पिटाई की, बल्कि दुकान के अंदर जमकर तोड़फोड़ भी की. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विवाद की एक वजह उधारी में मिठाई खरीदने को लेकर भी थी.

जानबूझकर विवाद किया…
दुकानदार ने बताया, आरोपी पहले भी दुकान से उधारी में सामान ले चुके हैं. इस बार मिठाई पसंद न आने पर उन्होंने जानबूझकर विवाद खड़ा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों और उनके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

व्यापरियों में भारी आक्रोश
वहीं, इस घटना से इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

homemadhya-pradesh

रक्षाबंधन पर मिठाई खरीदी, पसंद नहीं आई तो दुकानदार को ही पीटा, दुकान बनी अखाड़ा



Source link