MP News Live Update: मुख्यमंत्री मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम, कोच फैक्ट्री परियोजना का भूमि पूजन

MP News Live Update: मुख्यमंत्री मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम, कोच फैक्ट्री परियोजना का भूमि पूजन


Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP News Live Update Today 10 August. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगवानी करेंगे. इसके बाद दोनों नेता रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज स्थित उमरिया गांव के लिए रवाना होंगे. यहां सुबह 11:30 बजे वे कोच फैक्ट्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रक्षा मंत्री इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

उमरिया में प्रस्तावित कोच फैक्ट्री 1800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी और अनुमान है कि इससे अगले 5 वर्षों में लगभग 5000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम में लगभग दो घंटे रुकेंगे और दोपहर 2:20 बजे भोपाल एयरपोर्ट लौटेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे ‘हर घर तिरंगा’, ‘हर घर स्वच्छता’, ‘स्वतंत्रता का उत्सव’ और ‘स्वच्छता के संग’ अभियानों की समीक्षा बैठक लेंगे. यह बैठक भोपाल में आयोजित होगी, जिसमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस से पहले राज्य में देशभक्ति और स्वच्छता के माहौल को और सशक्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है.

August 10, 2025 07:26 IST

CM मोहन यादव आज राजनाथ सिंह संग रायसेन दौरे पर, जानिए पूरा शेड्यूल

MP Live News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे. दोनों नेता औबेदुल्लागंज, रायसेन के कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री लगभग 2 घंटे कार्यक्रम में रुकेंगे और दोपहर 2:20 पर भोपाल लौटेंगे.

homemadhya-pradesh

MP Live: मुख्यमंत्री मोहन यादव और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम



Source link