NEET Counselling 2025: क्या चल रहा है NEET काउंसलिंग में?
NEET का रिजल्ट आ चुका है और अब काउंसलिंग का दौर शुरू हो गया है. इसमें 15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स, BHU और AIIMS की 100% सीट्स, JIPMER (पुदुचेरी/कराईकल), AMU, DU/IP यूनिवर्सिटी के 15% कोटा, ESIC के 15% कोटा और डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 100% सीट्स शामिल हैं. कुछ जगहों पर BSc नर्सिंग प्रोग्राम भी हैं.राज्य काउंसलिंग में बची 85% सीट्स पर दावेदारी है और ये मौका हर स्टूडेंट के लिए खास है.बस जरूरत है सही प्लानिंग की ताकि आप अपनी पसंद का कॉलेज पा सकें.
State Wise MBBS Seats 2025: आपके राज्य में कितनी MBBS सीट्स हैं?
Top MBBS Colleges in India 2025: किन राज्यों में हैं महज 100-200 सीटें?
अगर आप अरुणाचल प्रदेश से हैं तो आपके लिए 100 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं. ये बेहद सीमित हैं, तो कड़ी मेहनत और शानदार स्कोर से ही मौका बन सकता है.अगर आप मिजोरम से हैं तो आपके लिए 100 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं. ये बहुत कम हैं इसलिए टॉप परफॉर्मेंस जरूरी होगी. नागालैंड के लिए भी 100 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के लिए 114 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं. ये संख्या बहुत कम है इसलिए शानदार स्कोर के साथ कोशिश करनी होगी.दादरा और नगर हवेली के लिए 177 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.सिक्किम के लिए 150 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.चंडीगढ़ के लिए 150 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं. गोवा और मेघालय के लिए 200 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.मणिपुर के लिए 390 MBBS सीट्स और त्रिपुरा के लिए 400 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.
Delhi AIIMS MBBS Seats 2025: दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं?
MBBS Seats 2025 in Bihar: बिहार में कितनी हैं MBBS की सीटें?
अगर आप बिहार से हैं तो आपके लिए 2,995 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.केरल में 4,905 MBBS सीटें हैं.पश्चिम बंगाल में 5,676 MBBS सीट्स हैं.मध्य प्रदेश में 5,200 MBBS सीटें हैं.राजस्थान में 6,476 MBBS सीटें हैं.आंध्र प्रदेश के लिए 6,785 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.गुजरात में 7,250 MBBS सीट्स उपलब्ध हैं.तेलंगाना में 9,065 MBBS सीटें हैं.
MBBS Seats 2025 in UP: उत्तर प्रदेश में कितनी हैं सीटें?
MBBS Seats in India 2025: सबसे ज्यादा और कम सीटों वाले राज्य
अगर सीटों की बात करें तो कर्नाटक सबसे आगे है.यहां 12,545 MBBS सीट्स हैं जो स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत है. इसके बाद तमिलनाडु में 12,050 और उत्तर प्रदेश में 12,475 सीटें हैं.यहां मेडिकल कॉलेजों की अच्छी संख्या है. महाराष्ट्र में 11,671 और तेलंगाना में 9,065 सीटें हैं. ये राज्य टॉप-5 में शामिल हैं. ये राज्य मेडिकल एजुकेशन में मजबूत हैं लेकिन यहां कॉम्पिटिशन भी कड़ा है. एडमिशन के लिए अच्छा स्कोर लाना जरूरी होगा. दूसरी ओर अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड में सिर्फ 100-100 सीट्स हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 114, सिक्किम में 150, और चंडीगढ़ में 150 सीटें हैं. इन छोटे राज्यों में मेडिकल कॉलेज कम हैं तो कड़ी मेहनत से ही चयन संभव है.