Last Updated:
Beautifull Designed Dangles: हरितालिका तीज पर रीवा के बाजार सज गए हैं. यहां 50 से 100 रुपये में खूबसूरत चूड़ियों के डिजाइंस मिल जाएंगे.
साल में आने वाले कई त्योहारों में से एक हरितालिका तीज का त्योहार हर महिला को प्रिय होता है, इस त्योहार पर महिलाएं व्रत रखती हैं, चूड़ियां जरूर पहनती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती हैं. जाहिर है, अपने पिया के लिए सजने-संवरने का मौका कोई भी महिला कैसे छोड़ सकती है, इस त्योहार के लिए महिलाएं खास शॉपिंग करती हैं. कुछ खरीदें या न खरीदें सुंदर सुंदर चूड़ियां जरूर खरीदती हैं. अगर आप भी इस बार तीज के त्योहर पर नई डिजाइंस की चूड़ियां पहनने की सोच रही हैं, तो अब वक्त बहुत कम रह गया है, आपको आज ही मार्केट जाना चाहिए क्योंकि मार्केट में आई नई हरी चूड़ियों की डिजाइंस ट्राई करनी चाहिए. अगर आप आज मार्केट नहीं भी जा पा रही हैं, तो चलिए हम आपको रंग विरंगी चूड़ियों के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखा देते हैं, रीवा के मार्केट में यह चूड़ियां आपको बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाएंगी, इनके साथ आप खूबसूरत कंगनों को क्लब कर के एक अच्छी चूड़ियों का सेट भी तैयार कर सकती हैं. बेस्ट बात है कि जब चूड़ियों की खनक से आपके पिया की नजर आपके हाथों पर जाएगी, तो उनका दिल धड़क उठेगा, तो चलिए तैयार हो जाएइ डिजाइंस देखने के लिए.

गोल्डन चूड़ा डिजाइन<br />केवल चूड़ियां ही नहीं बल्कि बाजार में सुनहरे रंग के खूबसूरत चूड़े भी आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं. अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और शादी के बाद यह आपकी पहली हरतालिका तीज है, तो आप भी गोल्डन कलर के इन चूड़ों को ट्राई कर सकती हैं. इसे हर कलर की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. क्या पता आपके हाथों में चूड़े देख आपके पति आप पर मोहित हो जाएं.

लटकन वाली चूड़ियों के डिजाइंस<br />लटकन में आपको चूडि़यों की ऐसी-ऐसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी कि आपका मन सभी को खरीदने का करेगा. आपको लटकन में बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी, इस तरह के चूड़ी सेट को आप लहंगे, साड़ी सलवार सूट आदि के साथ पहन सकती हैं. इन चूड़ियों को आप लटकन वाले मेटल के कड़ों के साथ कैरी करें. इसमें आपको एक से बढ़कर एक वेराइटी भी मिल जाएंगी.<br />अगर आप इन चूड़ियों को मोती के डिजाइनदार कड़ों के साथ कैरी करेंगी तो यह आपको रजवाड़ा टाइप्स लुक देंगे.

वेलवेट पैटर्न चूड़ियों के डिजाइंस<br />वेलवेट पैटर्न के बैंगल्स का फैशन बहुत समय से चल रहा है और इसमें आपको नई वेराइटी देखने को मिल जाएगी, जैसे अब वेलवेट में आपको ऑम्ब्रे शेड्स मिल जाएंगे, लाइट और डार्क ग्रीन के कॉम्बिनेशन वाली चूड़ियों को भी आप किसी सिंपल लुक वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं इन चूड़ियों के साथ अगर आपको कंगन भी एड करने हैं, तो आप इन कंगन डिजाइंस को ट्राई कर सकती हैं.<br />आप वेलवेट कटिंग डिजाइन वाले कंगन के साथ इन चूड़ियों को पहन सकती हैं. इसमें आपको थोड़ा बहुत गोल्डन वर्क भी मिल जाएगा.<br />गोल्डन स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक वाले कंगन भी आपकी वेलवेट चूड़ियों के साथ बुहत अच्छे लगेंगे. आप इस चूड़ी सेट को किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं.

थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों के डिजाइंस<br />थ्रेड वर्क वाली चूड़ियों की डिजाइन में आपको एक नहीं कई तरह की वेराइटी देखने को मिल जाएगी. आप ऐसी चूड़ियों को सिंपल से सिंपल कपड़ों के साथ भी पहन लेंगी तो यह आपके लुक का ग्रेस बढ़ा देगी. वैसे इनके साथ कुछ अलग अंदाज के कड़े पहनने की जगह आप थ्रेड वाले डिजाइनर कड़े ही पहनें.<br />आपको बाजार में मीनावर्क और मैटल डिजाइन में थ्रेड वाले कड़े मिल जाएंगे. यह दिखने में हैवी और पहनने में लाइटवेट होते हैं.<br />इसके अलावा आप थ्रेड वर्क वाले बैंगल्स में किए गए गोल्ड मोती वर्क वाले कड़े भी खरीद सकते हैं.

किरकिरी वाली कांच की चूड़ियों के डिजाइंस<br />आपको बाजार में किरकिरी वाली हरी कांच की चूड़ियों में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगे. मगर आप इन चूड़ियों को पहचानाएंगी कैसे? जिन कांच की चूड़ियों पर आपको गोल्डन या अन्य रंगों की चमकीली किरकरी लगी दिख जाए, तो समझ लीजिएगा कि वहीं किरकरी वाली कांच की चूड़ियां हैं, इन्हें आप कई तरह के कंगनों के साथ कैरी कर सकती हैं.<br />आप इसके साथ लाक के कड़े पहन सकती हैं, जिन पर जरी और शीशे का काम किया गया हो वो इन चूड़ियों की शान को चार गुना बढ़ा देते हैं.<br />कांच के कड़ों में भी आपको ढरों वेराइटी मिल जाएगी. इनके साथ भी आप किरकिरी वाली चूड़ियों को पहन कर सकती हैं.

लाक की चूड़ियों के डिजाइंस<br />लाक में भी आपको चूड़ियों की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मार्केट में मिल जाएंगे. इन्हें सिल्क, गोटा पट्टी, जॉर्जेट और शिफॉन की साड़ी के साथ आप कैरी कर सकती हैं इन चूड़ियों में आपको सिंपल और हल्के-फुल्के पैटर्न वाली चूड़ियां मिल जाएंगी.<br />इन चूड़ियों को आप तरह-तरह के कंगन डिजाइंस के साथ कैरी कर सकती हैं. लाक की चूड़ियों के साथ लाक के चौड़े और डिजाइनर कड़े बहुत ही अच्छे लगते हैं. आपको लाक के कड़ों में भी अच्छी डिजाइंस बाजार में मिल जाएंगी.<br />आप लाक की चूड़ियों के साथ लकड़ी के डिजाइनर और चौड़े लुक वाले कड़े पहन सकती हैं. वैसे तो आजकल बाजार में हाथी दांत के भी डिजाइनर कड़े आने लग गए हैं, इन्हें भी आप लाक की चूड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं.

सिंपल कांच की चूड़ियों के डिजाइंस<br />सिंपल कांच की हरी चूड़ियों को आप आर्टीफीशियल गोल्डन कड़ों के साथ कैरी करें. इस चूड़ी सेट को आप किसी भी अवसर पर पहन लें आपक बहुत ही ट्रेडिशनल नजर आएंगी. खासतौर पर अगर आपके हाथों पर खूबसूरत काली महंदी लगी हुई, तो यह कॉम्बिनेशन और भी ज्यादा अच्छा लगेगा. आप इन्हें इस तरह के गोल्डन कड़ा डिजाइंस के साथ क्लब कर सकती हैं.<br />पतले और डायमंड कटिंग वाले गोल्डन कड़ों के साथ कांच की चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं. आप इसे चूड़ी सेट को किसी भी तरह के एथनिक आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.<br />आप इन चूड़ियों को बड़े और उभरे हुए बड़ी नगर वाले गोल्डन कड़ों के साथ भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का चूड़ी सेट आप साड़ी, सलवार सूट और लहंगे किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

मेटल की चूड़ियों के डिजाइंस<br />मेटल में आपको चूड़ियों में इतनी वेराइटी और पैटर्न मिल जाएंगी कि आप देखते-देखते थक जाएंगी. वैसे हमारा सुझाव है कि आप सिंपल और प्लेन डार्क कलर चूड़ियों के साथ प्लास्टिक के डिजाइनर और मीनाकारी वाले कड़े पहने. इससे आपको रॉयल लुक मिलेगा. आप इस तरह के चूड़ी सेट को और भी रॉयल बनने के लिए इन कड़ों को भी कैरी कर सकती हैं.<br />आप मेटल की सिंपल और डिजाइन चूड़ियों के साथ पेंच वाले गोल्डन कड़े पहन सकती हैं, यह आपके लुक को शाही अंदाज देंगे.<br />आप मेटल की चूड़ियों के साथ मेटल के पेंटेड कड़े कैरी कर सकती हैं, यह मार्केट में लेटेस्ट ट्रेंड भी है.

उम्मीद है कि ऊपर दिखई गई चूड़ियों की डिजाइंस आपको पसंद आई होंगी.रीवा के सभी मार्केट में आपको और भी वेराइटी एंव पैटर्न देखने को मिलेंगे जो आपके बजट के हिसाब से सस्ते और मंहगे होंगे. मगर आपको इन चूड़ियों का सेट कैसे बनाना है, वह आप ऊपर दी गई तस्वीरों में देख सकती हैं.