Last Updated:
Chhatarpur Viral Video. छतरपुर जिले के सटई नगर के वार्ड नम्बर 12 से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें महिलाएं और पुरुष एक दूसरे पर लाठियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ज़मीनी विवाद के चलते यह घटन…और पढ़ें
महिलाओं ने भी बरसाए लाठी-डंडे
हैरानी की बात ये है कि लाठियां बरसाने में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही लड़ाई में साथ देने के लिए लड़कियां भी कूद पड़ती हैं. करीब आधे घंटे तक एक दूसरे को लाठी-डंडे बरसाए जाते हैं. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो जाते हैं.
छतरपुर जिले के सटई नगर के वार्ड नम्बर 12 में ज़मीनी विवाद के चलते दो पक्ष में कहासुनी होती है. जिसके बाद विवाद और बढ़ जाता है. कहा-सुनी इतनी बढ़ जाती है कि बातों ही बातों में 30 से ज्यादा लोग एक दूसरे पर लाठियां लेकर टूट पड़ते हैं. इन लोगों में महिलाएं भी शामिल होती हैं. करीब आधे घंटे तक दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलाते हैं. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि, लड़ाई खत्म होने के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर दिया.
जिले में बढ़ रहे जमीन विवाद के मामले
बता दें, छतरपुर जिले में आए दिन ज़मीनी विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जमीन के बढ़ते मामले आए दिन जनसुनवाई में भी देखने को मिलते हैं. जिले में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट के मामले भी देखने को मिलते हैं.