छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित गांगीवाड़ा के पास रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर
.
जानकारी के मुताबिक, मोहखेड़ थाना क्षेत्र के भाजीपानी गांव निवासी शिवप्रसाद सल्लामे (42) रविवार शाम किसी जरूरी काम से निकले थे। जब वह परासिया रोड पर गांगीवाड़ा के पास पहुंचे, उसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया।
पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल घटना के कुछ देर बाद परासिया से छिंदवाड़ा लौट रहे एक पुलिसकर्मी की नजर सड़क किनारे घायल पड़े शिवप्रसाद पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बिना समय गंवाए घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया।
पुलिस कर रही जांच यह क्षेत्र देहात थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस ने घायल शिवप्रसाद से शुरुआती बयान दर्ज किए हैं। साथ ही अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।