Last Updated:
When Virat Kohli Played Last A List A Game: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 12 साल पहले साल 2013 में आखिरी बार घरेलू लिस्ट ए मैच खेला था.

इस महीने बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद भारत का अगला वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19-25 अक्टूबर के बीच होगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित शर्मा और कोहली वनडे खेलेंगे या नहीं यह अभी भी कुछ तय नहीं. इस बीच खबरें आ रही है कि दोनों ही स्टार को घरेलू वनडे टूर्नामेंट में जाकर खुद को साबित करने की बात कही गई है. अगर ऐसा होता है तो लिस्ट ए क्रिकेट में 12 साल बाद विराट कोहली को खेलते देखा जा सकता है.
विराट कोहली वनडे से भी ले सकते हैं संन्यास
कब खेला था विराट ने आखिरी लिस्ट ए मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 46 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मिलिंद कुमार और भाटिया ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की थी. चावला ने मिलिंद को आउट किया जिसके बाद विकेटकीपर पुनीत बिष्ट और वरुण सूद ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े. भुवनेश्वर कुमार ने सूद को आउट किया जिसके बाद बिष्ट और आशीष नेहरा ने आठवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े. नेहरा के आउट होने के बाद, दिल्ली की टीम 224 रन पर सिमट गई. भुवनेश्वर ने चार विकेट लिए.
विराट कोहली हुए थे रन आउट
उस मैच में कोहली के साथ भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, वीरेंद्र सहवाग, रजत भाटिया और नेहरा उनके साथी थे. उन्होंने 28 बॉल खेलने के बाद 5 चौके की मदद से 23 रन बनाए थे. विनय कुमार के थ्रो पर विराट कोहली रन आउट होकर वापस लौटे थे. गंभीर ने 4 रन बनाए थे जबकि वीरेंद्र सहवाग 5 रन की पारी खेलकर लौटे थे.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें