आगर मालवा में कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों के बीच मारपीट: सचिव और आपदा प्रबंधन कर्मी के बीच पहले झूमाझटकी, फिर चले लात-घूंसे – Agar Malwa News

आगर मालवा में कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारियों के बीच मारपीट:  सचिव और आपदा प्रबंधन कर्मी के बीच पहले झूमाझटकी, फिर चले लात-घूंसे – Agar Malwa News


आगर मालवा के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को दो कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत पचौरा के सचिव बाबूलाल गुर्जर और आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत नूर मोहम्मद के बीच विवाद हुआ।

.

घटना उस समय हुई जब सचिव, पचौरा के सरपंच के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे थे। ज्ञापन देने की प्रक्रिया के दौरान दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों कर्मचारी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। धक्का-मुक्की में एक कर्मचारी की बाइक भी गिर गई।

मौके पर मौजूद सचिव और सहायक सचिव संघ के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सचिव बाबूलाल गुर्जर, नूर मोहम्मद को मारते हुए दिख रहे हैं।

सरकारी कार्यालय में हुई इस घटना से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है। आगे कार्रवाई की जा सकती है।



Source link