आरक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ हुई: सॉल्वर ने 4 लाख रुपए में की थी डील, मिले 2 लाख – Gwalior News

आरक्षक भर्ती घोटाले में पूछताछ हुई:  सॉल्वर ने 4 लाख रुपए में की थी डील, मिले 2 लाख – Gwalior News


कंपू पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर और आधार अपडेट करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर को श्योपुर से प्रोटेक्शन वारंट पर ग्वालियर लाकर उनसे पूछताछ की। सॉल्वर को परीक्षा में बिठाकर सिपाही की परीक्षा पास करने वाले

.

जबकि श्योपुर में सॉल्वर ने डील 8 लाख में करने का बयान दिया था। रुपए मिलने के सवाल पर सतेंद्र ने बताया कि उसे 2 लाख रुपए ही मिले हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5 हजार रुपए में सॉल्वर का आधार अपडेट किया था।

थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि दीपक रावत के स्थान पर आरक्षक परीक्षा देने वाले सतेंद्र रावत और आधार अपडेट करने वाले सुरेंद्र कुशवाह को पुलिस ने श्योपुर जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया है। आरोपियों से एएसआई गुलाब सिंह ने पूछताछ की। दोनों को पूछताछ के बाद सोमवार को श्योपुर जेल ही भेजा जाएगा। सॉल्वर सतेंद्र रावत ने पूछताछ में बताया कि उसका समाज के कार्यक्रमों में दीपक रावत से मिलना हुआ था और इसी कारण सिपाही परीक्षा के लिए उसी से डील हुई थी। दो लाख रुपए भी दीपक ने उसे किश्तों में दिए थे।

सोनू के स्थान पर परीक्षा दी थी सतेंद्र ने

सतेंद्र रावत ने श्योपुर में सोनू रावत के स्थान पर परीक्षा दी थी और सोनू आरक्षक के लिए चयनित हुआ था। श्योपुर थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि सोनू रावत का सॉल्वर बनने की डील सतेंद्र रावत ने 8 लाख रुपए में होना बताया था। सतेंद्र ने यह भी बताया था कि डील के बाद एक लाख रुपए सोनू के पिता ने खाते में ट्रांसफर किए थे। इसी आधार पर पुलिस ने श्योपुर में सोनू के पिता को भी आरोपी बनाया है। कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र कुशवाह ने श्योपुर में दो फर्जी आरक्षकों और सॉल्वर के आधार अपडेट करने का बयान दिया था।



Source link