कोहली और रोहित का गेम हो गया ओवर ? पूर्व चयनकर्ता ने बताई बड़ी वजह

कोहली और रोहित का गेम हो गया ओवर ? पूर्व चयनकर्ता ने बताई बड़ी वजह


Last Updated:

Virat Kohli and Rohit Sharma may not Allowed To Play ODI : रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल में आगे खेलते रहने को लेकर लगातार बहस जारी है. इसे लेकर पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने अपनी राय दी है.

कोहली और रोहित का गेम हो गया ओवर ? पूर्व चयनकर्ता ने बताई बड़ी वजहरोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना मुश्किल
ई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर चल रही बहस ने पूरे खेल जगत में इस वक्त आग लगा रखी है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को उनकी आखिरी सीरीज बताया जा रहा है. दोनों का फॉर्म अच्छा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए रोहित और विराट को योजना में शामिल नहीं किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व चयन समिति सदस्य देवांग गांधी का मानना है कि इन अनुभवी खिलाड़ियों को हटाकर यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन जैसे युवाओं को वनडे फॉर्मेट में मौका देना चाहिए.

गांधी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “आप यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को कैसे बाहर बैठा सकते हैं. उन्होंने दिखा दिया है कि वे कितनी अच्छी तरह से फॉर्मेट के हिसाब से बदल सकते हैं. बड़ा बदलाव टी20 से टेस्ट में होता है. एक बार जब खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर लेता है. उसके पास पावर गेम होता है तो वनडे उनके लिए आसान हो जाना चाहिए. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट एक साथ बैठकर फैसला लें.”

हालांकि, BCCI ने अभी तक अपना फैसला आधिकारिक रूप से नहीं लिया है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर कोहली और रोहित अपने करियर को 50 ओवर फॉर्मेट में लंबा करना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. गांधी का मानना है कि यह भी संभव नहीं है क्योंकि युवाओं को वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना जरूरी है. खासकर अगर विराट और रोहित शोपीस इवेंट से पहले फॉर्म नहीं दिखा पाते हैं.

गांधी ने कहा, “अगर, मान लीजिए एक साल में हम ऐसी स्थिति में पहुंचते हैं जहां उनमें से एक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. हमें एक विकल्प की जरूरत है तो टीम मैनेजमेंट के पास खिलाड़ी को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा. रोहित और विराट के योगदान में कोई संदेह नहीं है. लेकिन समय किसी का इंतजार नहीं करता.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कोहली और रोहित का गेम हो गया ओवर ? पूर्व चयनकर्ता ने बताई बड़ी वजह



Source link