ग्वालियर में आरोपी की जमानत का दूसरा आवेदन भी खारिज: हरेन्द्र राणा ने अपनी फॉर्च्यूनर कार में बंधक बनाकर पीटा था – Gwalior News

ग्वालियर में आरोपी की जमानत का दूसरा आवेदन भी खारिज:  हरेन्द्र राणा ने अपनी फॉर्च्यूनर कार में बंधक बनाकर पीटा था – Gwalior News



ग्वालियर विशेष न्यायालय ने सोमवार को एक युवक का अपहरण कर लूट के मामले में आरोपी हरेन्द्र राणा के द्वितीय जमानत आवेदन को भी नामंजूर कर दिया है। नवंबर 2024 में एक युवक को जबरन कार में बंधक बनाकर ले जाने, मारपीट कर जातिगत गालियां देने और धमकाते हुए वीडि

.

यह है पूरा मामला

फरियादी गजेन्द्र एवं सूरज राणा गांव सुमावली में 4 नवंबर 2024 की शाम 8 बजे रुके हुए थे। तभी बदमाश हरेन्द्र राणा अपनी फॉर्च्यूनर कार से आया। बदमाश ने गजेन्द्र को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी। हरेन्द्र के साथ अतुल राणा, पप्पी राणा और तीन-चार अन्य लोग थे। हरेन्द्र ने अपने साथियों के साथ गजेन्द्र को पीटते हुए अपनी कार में डाला और ग्राम धनौली ले गए, जहां प्लॉटिंग का काम हो रहा था। गजेन्द्र को एक घंटे तक बंधक रखा।

इस दौरान हरेन्द्र ने गजेन्द्र पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी दी और कहा- तूने मेरी सुपारी ली है, मैं तुझे जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद वे उसे हंसराज होटल ले आए। यहां हरेन्द्र ने धमकाते हुए उसका वीडियो बनाया और फिर धमकाते हुए मालनपुर में मामा के ढाबे पर छोड़कर चले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर हरेन्द्र सहित अन्य के खिलाफ बेहट थाने में आधा दर्जन से अधिक धाराओं के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।



Source link