धोनी के रहते नहीं मिलता था मौका, करियर बर्बाद करने की मिलr धमकी, अब बन गया कोच

धोनी के रहते नहीं मिलता था मौका, करियर बर्बाद करने की मिलr धमकी, अब बन गया कोच


Last Updated:

Wriddhiman Saha: ऋधिमान सीमित टैलेंट वाले एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में बतौर विकेटकीपर कई अच्छी पारियां खेली.

धोनी के रहते नहीं मिलता था मौका, करियर बर्बाद करने की मिलr धमकी, अब बन गया कोचऋधिमान साहा
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋधिमान साहा (Wriddhiman Saha) क्रिकेट से संन्यास के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. साहा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CaB) ने अंडर-23 मेंस टीम का हेड कोच बनाया है. साहा अब ईडन गार्डंस में एक्शन में भी आ चुके हैं.

पहले ट्रेनिंग सेशन में ऋधिमान साहा ने टीम को आगे बढ़ाने के लिए आत्मविश्वास और टीम वर्क पर जोर दिया. ऋधिमान ने खिलाड़ियों से कहा:

एक टीम के रूप में हमें अपने कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए. कोई व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं होना चाहिए. हमें बस खुद पर विश्वास करने और प्रशिक्षण में जो हमने किया है, उसे अपने मैचों में लागू करने की जरूरत है.

धोनी के बाद टेस्ट टीम के विकेटकीपर

विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2010 से 2021 के बीच 40 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया. धोनी के रहते वह कभी टीम में नहीं आ पाए, लेकिन माही के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में उन्हें ही बतौर विकेटरकीपर खिलाया गया. हालांकि बढ़ती उम्र भी उनके खिलाफ गई, युवा ऋषभ पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें रिप्लेस कर दिया.

पत्रकार ने दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

लाइमलाइट से दूर रहने वाले ऋद्धिमान साहा 2022 में उस वक्त विवादों में आ गए, जब उन्होंने बोरिया मजूमदार नामक पत्रकार पर धमकाने और करियर बर्बाद कर देने जैसे धमकी देने का आरोप लगाया था. बाद में बोरिया मजूमदार को बीसीसीआई ने दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. साहा ने सोशल मीडिया पर जो वाट्सएप्प का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, उसमें पत्रकार ने उन्हें मैसेज किया था. तुमने मुझे फोन नहीं किया. मैं अब कभी तुम्हारा इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं अपमान को भूलता नहीं हूं और मैं इसे याद रखूंगा.’

साहा के पास 170 IPL मैच का भी अनुभव

ऋधिमान साहा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस सरीखी फ्रैंचाइजी के लिए 170 मैच खेल चुके हैं.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

धोनी के रहते नहीं मिलता था मौका, करियर बर्बाद करने की मिलr धमकी, अब बन गया कोच



Source link