पन्ना जिले में रविवार से सोमवार शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटों में जिले में 0.4 इंच बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में सोमवार सुबह और शाम को तेज बारिश हुई।
.
एक जून से 11 अगस्त तक जिले में कुल 36 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह पिछले साल की इसी अवधि में हुई 28.4 इंच बारिश से अधिक है। इस वर्ष की बारिश से नगर के सभी जलापूर्ति तालाब पूरी तरह भर चुके हैं।
बर्षामापी केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पन्ना में 1.0 इंच, अमानगंज और शाहनगर में 0.7 इंच, गुनौर में 0.6 इंच, देवेंद्रनगर और सिमरिया में 0.4 इंच तथा पवई में 0.01 इंच बारिश हुई। रैपुरा और अजयगढ़ में बारिश नहीं हुई।
एक जून से अब तक की तहसीलवार बारिश में अजयगढ़ में सर्वाधिक 43 इंच, अमानगंज में 41.6 इंच और देवेंद्रनगर में 40.1 इंच बारिश दर्ज की गई। गुनौर में 38.1 इंच, पन्ना में 36.1 इंच, पवई में 34.8 इंच, शाहनगर में 33.6 इंच, रैपुरा में 32 इंच और सिमरिया में 23.4 इंच बारिश हुई।

पिछले वर्ष इसी अवधि में पवई में सर्वाधिक 40.2 इंच, सिमरिया में 36 इंच, अमानगंज में 30.3 इंच और रैपुरा में 30.7 इंच बारिश हुई थी। शाहनगर में 27.2 इंच, गुनौर में 26.1 इंच, पन्ना में 24 इंच, अजयगढ़ में 22.2 इंच और देवेंद्रनगर में 19.2 इंच बारिश दर्ज की गई थी।