प्रतिबंध के बाद भी गैस किट से चल रहे स्कूली वाहन, किए जब्त – Sagar News

प्रतिबंध के बाद भी गैस किट से चल रहे स्कूली वाहन, किए जब्त – Sagar News



परिवहन विभाग लगातार स्कूली वाहनों की चेकिंग कर रहा है और हर रोज उन्हें गैस किट संचालित वाहन स्कूली बच्चों को ढोते मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में परिवहन विभाग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहनों को जब्त कर, उनमें लगी गैस किट निकलवा चुका है।

.

यह स्थिति तब है, जबकि हाई कोर्ट एलपीजी गैस से संचालित वाहनों को स्कूल के विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए प्रतिबंधित कर चुका है। कुल मिलाकर वाहन मालिक थोड़े से रुपयों के लिए मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसमें स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की लापरवाही और अनदेखी उजागर हो रही है।

परिवहन विभाग के अमले ने 9 स्कूली वाहनों को चेक किया, जिनमें से 2 वैन एलपीजी गैस किट से संचालित मिलीं। अमले ने दोनों वैन को जब्त करते हुए कार्यालय में खड़ा करवाया और तत्काल गैस किट निकलवाई। इसके अलावा चेकिंग के दौरान 2 वाहन ऐसे भी मिले जो प्राइवेट श्रेणी में पंजीकृत थे, लेकिन नियम विरूद्ध तरीके से उनका संचालन स्कूल वाहन के रूप में किया जा रहा था।



Source link