परिवहन विभाग लगातार स्कूली वाहनों की चेकिंग कर रहा है और हर रोज उन्हें गैस किट संचालित वाहन स्कूली बच्चों को ढोते मिल रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में परिवहन विभाग एक दर्जन से ज्यादा ऐसे वाहनों को जब्त कर, उनमें लगी गैस किट निकलवा चुका है।
.
यह स्थिति तब है, जबकि हाई कोर्ट एलपीजी गैस से संचालित वाहनों को स्कूल के विद्यार्थियों को लाने ले जाने के लिए प्रतिबंधित कर चुका है। कुल मिलाकर वाहन मालिक थोड़े से रुपयों के लिए मासूम बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। इसमें स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की लापरवाही और अनदेखी उजागर हो रही है।
परिवहन विभाग के अमले ने 9 स्कूली वाहनों को चेक किया, जिनमें से 2 वैन एलपीजी गैस किट से संचालित मिलीं। अमले ने दोनों वैन को जब्त करते हुए कार्यालय में खड़ा करवाया और तत्काल गैस किट निकलवाई। इसके अलावा चेकिंग के दौरान 2 वाहन ऐसे भी मिले जो प्राइवेट श्रेणी में पंजीकृत थे, लेकिन नियम विरूद्ध तरीके से उनका संचालन स्कूल वाहन के रूप में किया जा रहा था।