मऊगंज के हनुमना से 70 भेड़ चोरी: पीड़ित किसान एसपी कार्यालय पहुंचा, कहा- पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट – Mauganj News

मऊगंज के हनुमना से 70 भेड़ चोरी:  पीड़ित किसान एसपी कार्यालय पहुंचा, कहा- पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट – Mauganj News



मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के नाउन कला खुर्द गांव से चोर 70 भेड़ें चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज होकर पीड़ित रामदरश पाल सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

.

गांव के रहने वाले रामदरश पाल ने बताया कि 9 अगस्त की शाम उन्होंने रोज की तरह अपनी भेड़ों को घर के सामने बने बाड़े में बांध दिया था। अगली सुबह जब वह उठे, तो देखा कि बाड़ा खाली था और 70 भेड़ें गायब थीं। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला।

रामदरश ने तुरंत हाटा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी और लिखित शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कहा कि वे अगले दिन आकर जांच करेंगे। 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तो पीड़ित निराश होकर एसपी कार्यालय पहुंचा।

पीड़ित ने तीन लोगों पर जताया संदेह

रामदरश पाल ने अपनी शिकायत में गांव के ही तीन लोगों पर शक जताया है। उसने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने उसे धमकी दी थी कि “तुम्हारे घर में आग लगा देंगे, अपनी भेड़ों को देखना।”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हनुमना थाना प्रभारी को तुरंत जांच करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।



Source link