मुरैना में टोल प्लाजा पर कर्मचारी से मारपीट, VIDEO: आंख-गर्दन और दोनों हाथों में चोट; आरोपी बोला- ‘मैं लोकल हूं, टोल नहीं दूंगा’, केस दर्ज – Morena News

मुरैना में टोल प्लाजा पर कर्मचारी से मारपीट, VIDEO:  आंख-गर्दन और दोनों हाथों में चोट; आरोपी बोला- ‘मैं लोकल हूं, टोल नहीं दूंगा’, केस दर्ज – Morena News


मुरैना के छोंदा टोल प्लाजा पर रविवार रात एक टोल कर्मचारी के साथ मारपीट हो गई है। टोल देने से इनकार करने हुए एक कार सवार ने कर्मचारी को पीट दिया। यह पूरी वारदात टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की ग

.

खुद को बताया लोकल, टोल देने से इनकार किया

पीड़ित विष्णु सिकरवार (24) ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह छौंदा टोल टैक्स पर काम करता है। रविवार रात वह बूथ नंबर 10 पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान ग्वालियर की तरफ से एक काले रंग की कार (MH27DA9362) आई।

काले रंग की कार से निकले शख्स ने टोल कर्मचारी से मारपीट की।

आंख, गर्दन और दोनों हाथों में चाेट आई

चालक ने खुद को स्थानीय निवासी बताते हुए निकलने की बात कही। जब उसने बूम बैरियर खोलकर जाने को कहा, तो चालक ने गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसकी दाहिनी आंख के पास, गर्दन पर और दोनों हाथों में चोटें आईं, जिससे खून भी निकला।

मौके पर मौजूद दुर्गेश सविता और शिफ्ट इंचार्ज अवधेश शर्मा ने बीच-बचाव किया। जाते समय आरोपी चालक ने दोबारा रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान एक महिला भी कार से निकलते दिखी।

इस दौरान एक महिला भी कार से निकलते दिखी।

सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू

घटना के बाद विष्णु ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने टोल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घायल कर्मचारी का कहना है कि सिर्फ लोकल होने की बात कहकर टोल माफ नहीं किया जा सकता। कई लोग जबरन झगड़ा कर टोल से बचने की कोशिश करते हैं।

मारपीट के दौरान कर्मचारी गिर गया, जिससे उसे चोट लगी है।

मारपीट के दौरान कर्मचारी गिर गया, जिससे उसे चोट लगी है।

टीआई बोले- एफआईआर अभी हुई है, जांच में समय लगेगा

जब इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने कहा- “रात में एफआईआर हुई है, सुबह तक कैसे गिरफ्तारी हो सकती है। अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है, थाने में पूछताछ कर रहा हूं कि विवेचक कौन है।”

इसके बाद शख्स कर्मचारी को खिंचकर बाहर ले आया।

इसके बाद शख्स कर्मचारी को खिंचकर बाहर ले आया।

कर्मचारियों में आक्रोश, बोले- सुरक्षा चाहिए

इस घटना के बाद टोल पर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में नाराजगी है। उनका कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। कर्मचारियों ने मांग की है कि टोल पर तैनात कर्मियों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे मामलों में जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।



Source link