रात में ऑटो चालकों से परेशान व्यापारी: व्यापारी एसोसिएशन ने एसीपी से की शिकायत – Indore News

रात में ऑटो चालकों से परेशान व्यापारी:  व्यापारी एसोसिएशन ने एसीपी से की शिकायत – Indore News



रात में दुकानों के बाहर खड़ी कर देते है ऑटो

सर्राफा बाजार में रात में संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा के कारण व्यापारी परेशान हैं। उनका आरोप है कि कई बार रिक्शा चालक दुकानों के बाहर बने ओटले, दुकानों के बंद शटर को ऑटो आगे-पीछे करने में नुकसान पहुंचाते हैं। इसे लेकर व्यापारी एसोसिएशन ने एसीपी हेमंत च

.

व्यापारियों का कहना है कि रात में सर्राफा बाजार में लगने वाली चौपाटी के कारण कई लोग यहां आते हैं। वहीं यशोदा माता मंदिर वाली गली में ऑटो चालक खड़े हो जाते हैं, जो दुकान के बाहर बने ओटलों और दुकानों के शटर को नुकसान पहुंचाते हैं। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि रात में यहां के यात्रियों से मनमाना किराया लिया जाता है।

रात 8 बजे से होने लगती है पार्किंग

व्यापारियों का आरोप है कि यशोदा माता मंदिर और पीपली बाजार की दुकानें बंद हों या न हों रात 8 बजे से अवैध पार्किंग शुरू होने लगती है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि इस मामले में सर्राफा एसीपी हेमंत चौहान को लिखित शिकायत की है। वहीं इस मामले में सोमवार को ट्रैफिक डीसीपी से भी व्यापारियों की बातचीत हुई है।



Source link