रीवा में दिखा अद्भुत नजारा, खेत में अठखेलियां करते दिखा सांपों का जोड़ा

रीवा में दिखा अद्भुत नजारा, खेत में अठखेलियां करते दिखा सांपों का जोड़ा


मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्योंथर के जनेह थाना अंतर्गत आने वाले ककरैला गांव में कजरिया पर्व के दिन एक किसान के खेत में सांपों के जोड़े के अठखेलियां करने का अदभुत दृश्य देखने को मिला. काफी समय तक अठखेलियां करने के बाद दोनों सांप झाड़ियों में चले गए. वहीं इस अद्भुत दृश्य को देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस दृश्य को स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



Source link