शहर से सटे भाटखेड़ी में सरकारी जमीन से अतिक्रमण न हटाने और सरकारी कॉलोनी बसने के मामले में डिप्टी कलेक्टर (क्षेत्र के तत्कालीन तहसीलदार) अनिल राघव, राजस्व निरीक्षक (आरआई) मिथलेश शर्मा और पटवारी प्रियंका पांडे के खिलाफ लोकायुक्त ने प्रकरण दर्ज कर जां
.
लोकायुक्त के उप विधि सलाहकार संतोष प्रसाद शुक्ल ने शिकायतकर्ता राकेश सिंह कुशवाह को पत्र भेजकर बताया है कि उनकी शिकायत के आधार पर प्रकरण क्रमांक 150/ई/25 दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया था कि भाटखेड़ी में सर्वे नंबर 172, 175, 183 पर सोनू गुर्जर, कोक सिंह, द्वारिका गुर्जर व मोनू गुर्जर और सर्वे नंबर 120/1, 214, 215, 219 पर बाल केशोनंद शिक्षा प्रसार समिति द्वारा सरकारी जमीन बेची जा रही है। इनमें इन भू-माफिया को तहसीलदार (अब डिप्टी कलेक्टर) राघव, आरआई शर्मा व पटवारी पांडे का संरक्षण है।