सरपंच पर सहायक सचिव से मारपीट का आरोप: आगर मालवा जनपद पंचायत के सहायक सचिवों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Agar Malwa News

सरपंच पर सहायक सचिव से मारपीट का आरोप:  आगर मालवा जनपद पंचायत के सहायक सचिवों ने दी आंदोलन की चेतावनी – Agar Malwa News


आगर मालवा जनपद पंचायत के सहायक सचिवों ने सोमवार को पचोरा ग्राम पंचायत के सरपंच बहादुर दायमा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सहायक सचिवों ने सरपंच पर शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ा है मामला

ज्ञापन में बताया गया है कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ले जाने के लिए सचिव भूपेंद्र गवली और सहायक सचिव दिनेश राठौर की ड्यूटी लगाई गई थी। आरोप है कि सरपंच बहादुर दायमा ने लोगों को कार्यक्रम में नहीं भेजने का दबाव बनाया और सहायक सचिव दिनेश राठौर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

सचिव संघ का कहना है कि सरपंच के द्वारा इस तरह की घटना पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी सरपंच ने एक सहायक सचिव के साथ बदतमीजी की थी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकाया था। संघ ने बताया कि इन घटनाओं की शिकायतें पहले भी अधिकारियों को दी जा चुकी हैं।

तीन दिन में कार्रवाई नहीं तो धरना

संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सरपंच बहादुर दायमा के खिलाफ मामला दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के सभी सचिव और सहायक सचिव अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे। संघ ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



Source link