भास्कर संवाददाता | सागर मोतीनगर थानांतर्गत करीला इलाके में युवक की रॉड, लाठी व कैंची मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वारदात से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बचाने आए मृतक के भाई का इलाज चल रहा
.
विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने रॉड, लाठियों और कैंची से अरविंद पर हमला कर दिया। अरविंद को बचाने आए उसके छोटे भाई साहब अहिरवार पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। गंभीर चोटें आने से अरविंद की मौत हो गई। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। जल्द खुलासा करेंगे।