0 पर आउट हुए बाबर आजम, एशिया कप में सिलेक्शन मुश्किल! दूसरा वनडे हारा पाकिस्तान

0 पर आउट हुए बाबर आजम, एशिया कप में सिलेक्शन मुश्किल! दूसरा वनडे हारा पाकिस्तान


Last Updated:

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहे. जेडन सील्स ने ने उन्हें महज तीन गेंदों में पवेलियन भेज दिया, वो भी बिना खाता खोले.

0 पर आउट हुए बाबर आजम, एशिया कप में सिलेक्शन मुश्किल! दूसरा वनडे हारा PAKPakistan vs West Indies 2nd odi

ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेले गए वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी पारी और रोस्टन चेज की संयमित बल्लेबाजी ने कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 37 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना और तभी एक बार फिर बारिश आ गई, ऐसे में पाकिस्तान की बैटिंग यही खत्म हो गई और डकवर्थ लुईस के आधार पर वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज की भी शुरुआत कोई खास नहीं रही. लेकिन बाद में उसके बल्लेबाज जम गए.

बाबर आजम 0 पर आउट

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने घातक स्पेल डालते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए, जिसमें बाबर आजम को 0 पर बोल्ड करना सबसे बड़ा हाइलाइट रहा. अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब ने पावरप्ले में बाउंड्री तो निकालीं, लेकिन डॉट गेंदों का अंबार लगा दिया. पहले 10 ओवर में सिर्फ 5 सिंगल्स आए. नौवीं गेंद तक रन न बना पाने वाले अयूब को सील्स ने आउट किया और कुछ ही गेंद बाद बाबर आजम की गिल्लियां बिखेर दीं. मोहम्मद रिज़वान भी बेहद धीमे रहे (23 गेंद पर 4 रन) और बारिश ने उनकी लय को और तोड़ दी.



Source link