Last Updated:
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में पूरी तरह फ्लॉप रहे. जेडन सील्स ने ने उन्हें महज तीन गेंदों में पवेलियन भेज दिया, वो भी बिना खाता खोले.

ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेले गए वर्षा प्रभावित दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड की तूफानी पारी और रोस्टन चेज की संयमित बल्लेबाजी ने कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी.
बाबर आजम 0 पर आउट
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने घातक स्पेल डालते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए, जिसमें बाबर आजम को 0 पर बोल्ड करना सबसे बड़ा हाइलाइट रहा. अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब ने पावरप्ले में बाउंड्री तो निकालीं, लेकिन डॉट गेंदों का अंबार लगा दिया. पहले 10 ओवर में सिर्फ 5 सिंगल्स आए. नौवीं गेंद तक रन न बना पाने वाले अयूब को सील्स ने आउट किया और कुछ ही गेंद बाद बाबर आजम की गिल्लियां बिखेर दीं. मोहम्मद रिज़वान भी बेहद धीमे रहे (23 गेंद पर 4 रन) और बारिश ने उनकी लय को और तोड़ दी.
Batting brilliance!👏🏾