ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में रहने वाली आबादी को अब अपने घर से अधिकतम 30 मिनट की दूरी पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 400 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की नियुक्ति की है।
खास बात यह है कि ये पद उच्च प्राथमिकता और आकांक्षी जिलों सीधी, सिंगरौली, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और डिंडोरी में भरे गए हैं।
415 सीएचओ की तैनाती, ग्रामीण स्वास्थ्य को मिलेगा मजबूती एनएचएम अधिकारियों के अनुसार, इन छह जिलों में कुल 415 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की पदस्थापना आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में की जा रही है।
इनकी नियुक्ति के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भावस्था देखभाल, बाल व किशोर स्वास्थ्य, संचारी-असंचारी रोग प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन देखभाल, मुख, दंत, नेत्र व ईएनटी रोगों के साथ आपातकालीन सेवाएं भी नजदीक में उपलब्ध होंगी।
12 हेल्थ पैकेज, मुफ्त जांच व दवाइयां राज्यभर में स्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 12 तरह की समग्र स्वास्थ्य सेवाओं का हेल्थ पैकेज लागू है।
यहां 17 प्रकार की पैथोलॉजी जांच और 126 तरह की दवाइयां निशुल्क दी जाती हैं। इसके अलावा, योग दिवस, पोषण दिवस जैसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
90% से ज्यादा केंद्रों में नियुक्तियां पूरी प्रदेश में इस समय 12,551 आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशील हैं। इनमें से 10,189 केंद्रों पर सीएचओ की आवश्यकता थी, जिनमें से 90 प्रतिशत से ज्यादा पद अब भर चुके हैं। हाल ही में चयनित सीएचओ को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पदस्थापना स्थल के विकल्प चुनने का अवसर दिया था।
दस्तावेज सत्यापन के बाद संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अंतिम नियुक्ति आदेश जारी करेंगे।