नई दिल्ली (Tina Dabi IAS Story). आपने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कभी की हो या नहीं, लेकिन देश की टॉप सरकारी नौकरी के बारे में जानने की ललक जरूर होगी. इन दिनों ज्यादातर सिविल सर्वेंट्स यानी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. इससे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां मिलती रहती हैं. पिछले 10 सालों से टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में शामिल हैं.
आईएएस टीना डाबी की करेंट पोस्टिंग
टीना डाबी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी हैं (Tina Dabi IAS Current Posting 2025). वर्तमान में वह बाड़मेर जिले की कलेक्टर हैं. अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. उन्होंने सामाजिक-प्रशासनिक क्षेत्र में खूब योगदान दिया है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी अकसर चर्चा में रहती है.
टीना डाबी ने कहां से पढ़ाई-लिखाई की?
टीना डाबी करियर और पोस्टिंग
टीना डाबी ने 2016 में राजस्थान कैडर में आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.
2016: भारत सरकार के माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज मंत्रालय में सहायक सचिव (13 हफ्तों का डेप्युटेशन, ट्रेनिंग के दौरान).
2020: श्री गंगानगर में जिला परिषद की CEO.
2022: जैसलमेर में जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट.
Tina Dabi IAS Salary: आईएएस टीना डाबी का वेतन कितना है?
आईएएस टीना डाबी सैलरी: 7वें वेतन आयोग के अनुसार, टीना डाबी का वेतन उनके वर्तमान पद (जिला कलेक्टर/आयुक्त स्तर, पे लेवल 14) के आधार पर लगभग 1.44 लाख रुपये प्रति माह (मूल वेतन) होगा. भत्तों (महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता) को मिलाकर उनकी मासिक आय 1.5 से 2 लाख रुपये तक हो सकती है. आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे: मुफ्त सरकारी आवास या एचआरए.
घरेलू सहायता: 4 हाउसकीपर्स.
चिकित्सा सुविधा: CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) के तहत मेडिकल रीइंबर्समेंट.