Jabalpur News: जबलपुर में बड़ी डकैती, बैंक खुलते ही करोड़ों का सोना, कैश लूटा, आसपास के जिलों में भी अलर्ट

Jabalpur News: जबलपुर में बड़ी डकैती, बैंक खुलते ही करोड़ों का सोना, कैश लूटा, आसपास के जिलों में भी अलर्ट


Last Updated:

Jabalpur Bank Robbery: जबलपुर में बैंक डकैती के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

जबलपुर में बड़ी डकैती, बैंक खुलते ही करोड़ों का सोना, कैश लूटा, इतने बदताश आए थेजबलपुर में बड़ी बैंक डकैती.
रिपोर्ट: पवन पटेल
Jabalpur News:
मध्य प्रदेश के जबलपुर में बड़ी बैंक डकैती हो गई है. जबलपुर के सिहोरा में सोमवार सुबह नेशनल हाईवे और खितौला मोड़ के पास स्थित इसाफ माइक्रो फाइनेंस बैंक की शाखा लूट हुई. यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने करोड़ों की डकैती की और फायर करते हुए फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, बैंक खुलते ही हथियारबंद लुटेरे अंदर घुसे और कर्मचारियों को डराकर करीब 10 किलो सोना एवं ₹5 लाख 70 हजार नकद लूट लिया. लुटेरों ने वारदात के दौरान हेलमेट और फेस कवर पहन रखा था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात की खबर मिलते ही खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैंक की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. पुलिस बैंक के अंदर और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके.

पहले से कर रखी थी तगड़ी रेकी
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने घटना की सटीक समय और बैंक के संचालन को लेकर पहले से रेकी की थी. इतनी बड़ी डकैती से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. मामला गंभीर होने के कारण वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं.

आसपास के जिलों को किया गया अलर्ट
जबलपुर पुलिस के सीएसपी भगत सिंह गोठरिया ने बताया कि बैंक में वारदात सुबह नौ बजे के करीब अंजाम दी गई. उस समय बैंक खुला ही था. पुलिस मौके पर मौजूद है. इसके अलावा, जिले के सभी पॉइंट्स को अलर्ट कर दिया गया है. बदमाशों की लोकेशन तलाशी जा रही है. इसके अलावा, आसपास के जिले कटनी, मांडा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर की पुलिस को भी सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया है.

homemadhya-pradesh

जबलपुर में बड़ी डकैती, बैंक खुलते ही करोड़ों का सोना, कैश लूटा, इतने बदताश आए थे



Source link