MPESB Jobs 2025: कौन-कौन से पद खाली हैं?
MPESB ने 752 पदों पर भर्ती निकाली है जो हेल्थ सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए परफेक्ट हैं. इसमें फिजियोथेरेपिस्ट के 41 पद, काउंसलर के 10 पद, फार्मासिस्ट के 313 पद, नेत्र सहायक के 100 पद और ओटी टेक्नीशियन के 288 पद शामिल हैं. ये सारे पद मध्य प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल्स और हेल्थ सेंटर्स में होंगे जहां आप मरीजों की सेवा के साथ-साथ अच्छी सैलरी और सुविधाएं पा सकते हैं.
paramedical posts eligibility: क्या चाहिए योग्यता और उम्र?
MPESB Jobs salary and benefits:कितनी मिलेगी सैलरी और क्या-क्या बेनिफिट्स?
सैलरी की बात करें तो ये लेवल-9 के हिसाब से 36,200 रुपये से शुरू होकर 1 लाख 14,800 रुपये तक जा सकती है.इसमें बेसिक पे के साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और अन्य अलाउंस शामिल होंगे.यानी हर महीने अच्छी खासी रकम आपके अकाउंट में आएगी. इसके अलावा सरकारी नौकरी होने के नाते मेडिकल सुविधा, पेंशन और छुट्टियां जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
MPESB Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन?
MPESB paramedical Fees: कितनी है फीस और क्या चाहिए डॉक्यूमेंट?
अप्लाई करने के लिए फीस जनरल कैटेगरी के लिए 500 रुपये है जबकि SC/ST, OBC, EWS, PwBD और MP के मूल निवासियों के लिए 250 रुपये फीस लगेगी. फीस ऑनलाइन पे करनी होगी. इसके लिए आप आधार कार्ड या पैन कार्ड, आपकी डिग्री/डिप्लोमा की कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें ताकि फॉर्म भरने में दिक्कत न हो.
MPESB Vacancy 2025 application: कैसे करें अप्लाई?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. वहां रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें. सारी डिटेल्स जैसे नाम, एजुकेशन, और पर्सनल इनफॉर्मेशन सही से डालें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस पे करें और फॉर्म सब्मिट कर दें. सब्मिट करने के बाद प्रिंटआउट ले लें ताकि भविष्य में काम आए.