Live now
Last Updated:
MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2:15 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और 3 बजे मेला गेट से कृषि विश्वविद्यालय तक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. इसके बाद वे शाम 4 बजे एकात्म मानवदर्शन हीरक जयंती समारोह में भाग लेंगे और फिर शाम 7 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.
August 11, 2025 07:05 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में एकात्मक मानव दर्शन के हीरक जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल
August 11, 2025 07:04 IST
कावड़ यात्रा बना खूनी रण! ग्वालियर में एक ही परिवार के गुटों में तकरार, कार चढ़ाकर मारने की कोशिश
ग्वालियर के मिलावली गांव (थाना पुरानी छावनी) में कावड़ यात्रा के दौरान आपसी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. एक ही परिवार के दो गुटों—अखिलेश राजपूत और राहुल राजपूत के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हमले में बदल गई. कावड़ भरकर लौटते वक्त राहुल और उसके साथियों ने बदले की नीयत से अखिलेश पर दो कारों से कुचलने की कोशिश की. इसके बाद डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. यह पूरी घटना गांव के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल अखिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है. घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है.