Rest in peace Dad… गुजरात टाइटंस के बैटर पर टूटा गमों का पहाड़, यूं दी श्रद्धांजलि

Rest in peace Dad… गुजरात टाइटंस के बैटर पर टूटा गमों का पहाड़, यूं दी श्रद्धांजलि


Last Updated:

अपनी तूफानी बैटिंग से क्रिकेट फैंस का दिल जीतने वाले इंग्लैंड के जॉस बटलर पर इन दिनों गमों का पहाड़ टूटा हुआ है. जॉस बटलर के पिता का पिछले हफ्ते निधन हो गया. बटलर ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए 500 से …और पढ़ें

Rest in peace Dad... गुजरात टाइटंस के बैटर पर टूटा गमों का पहाड़जॉस बटलर अपने पिता के साथ.
नई दिल्ली. अपने खेल से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को जश्न के मौके देने वाले जॉस बटलर पर इन दिनों गमों का पहाड़ टूटा हुआ है. इंग्लैंड के जॉस बटलर के पिता का पिछले हफ्ते निधन हो गया. इंग्लिश क्रिकेटरों को इस बात की जानकारी भले ही उसी दिन लग गई लेकिन दुनिया के ज्यादातर फैंस इस बारे में तब जान पाए जब बटलर ने अपने पिता को सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी.

जॉस बटलर ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पिता के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की. इसमें पिता-पुत्र साथ खड़े हैं और उनके हाथों में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. यह 2019 की तस्वीर है जब इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था और इसमें बटलर की बड़ी भूमिका रही थी. जॉस बटलर ने अपनी इंस्टा स्टोरी का कैप्शन दिया, ‘रेस्ट इन पीस डैड, आपने सब कुछ दिया. धन्यवाद.’

रणजी के बाद इंडिया ए के लिए खेलने को मजबूर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI बना रहा प्लान

जॉस बटलर ने गमों का पहाड़ टूटने के बावजूद 9 अगस्त को द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलने का फैसला किया. बटलर बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरे. हालांकि, वे मैदान पर अपनी छवि के आसपास भी नहीं दिखे. बटलर ओरिजिनल्स की ओर से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे और सिर्फ चार गेंद खेल पाए. बटलर इन 4 गेंदों में खाता भी नहीं खोल पाए. बटलर के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम पर भी पड़ा और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स यह मुकाबला 9 विकेट से हार गई.

जॉस बटलर इंग्लैंड के सुपरस्टार क्रिकेटरों में से एक हैं. वे इंग्लैंड की टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए मशहूर बटलर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के बेहद कामयाब बैटर्स में से एक हैं. उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए 163.03 की स्ट्राइक रेट से 538 रन बनाए थे. इनमें पांच अर्धशतक शामिल थे. जॉस बटलर गुजरात टाइटंस से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. साल 2024 में राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को रिलीज कर दिया था, जो एक्सपर्ट्स के मुताबिक बड़ी गलती थी. आईपीएल 2025 में 500 से ज्यादा रन बनाकर बटलर ने साबित भी किया कि राजस्थान रॉयल्स से गलती हो गई है.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

Rest in peace Dad… गुजरात टाइटंस के बैटर पर टूटा गमों का पहाड़



Source link