आगर मालवा में 1 करोड़ की शराब पकड़ी: कंटेनर में 7 गुप्त चेंबर बनाकर चंडीगढ़ से गुजरात ले जा रहे थे – Agar Malwa News

आगर मालवा में 1 करोड़ की शराब पकड़ी:  कंटेनर में 7 गुप्त चेंबर बनाकर चंडीगढ़ से गुजरात ले जा रहे थे – Agar Malwa News


आगर मालवा पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में रॉयल चैलेंजर और रॉयल स्टैग जैसे महंगे ब्रांड्स की शराब की पेटियां मिली हैं। शराब की कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है।

.

कंटेनर के अंदर एक और कंटेनर में सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे। सबसे पीछे का चेंबर खाली रखा गया था। यह जांच में संदेह से बचने के लिए किया गया था। बाकी छह चेंबर्स में शराब की पेटियां भरी थीं। कंटेनर पर बाहर से “ओनली फॉर एडिबल ऑयल” लिखा हुआ था।

पुलिस के अनुसार कंटेनर चंडीगढ़ से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रहा था। गुजरात पहुंचने के बाद चालक को वॉट्सएप कॉल के जरिए शराब की डिलीवरी के लिए संपर्क किया जाना था।

पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कंटेनर से शराब की पेटियां निकाली जा रही हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



Source link