अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का चयन कर सकती है. सलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) सभी खिलाड़ियों का ‘मेडिकल बुलेटिन’ कब भेजती है. इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस रिपोर्ट भी शामिल होगी. उन्होंने कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू है.
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव
कौन होगा दूसरा विकेटकीपर
सैमसन का पहले विकेटकीपर के रूप में चुना जाना लगभग तय है लेकिन दूसरे विकेटकीपर के स्थान के लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल के बीच मुकाबला होगा. जुरेल पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा थे जबकि जितेश ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
ऑलराउंडर्स कौन-कौन
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप
एशिया कप में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिट होने की उम्मीद है. उनके साथ अर्शदीप सिंह ने अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम में तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इसे लेकर प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के बीच मुकाबला होगा. प्रसिद्ध ने पिछले आईपीएल में 25 विकेट लिए थे.
एशिया कप की संभावित टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।