डार्विन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस दोपहर 2:15 बजे होगा। यह मुकाबला डार्विन ग्राउंड पर खेला जाएगा।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। कंगारुओं ने पहला मैच 17 रन से जीता था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
साउथ अफ्रीका की नजर इस सीरीज में पहली जीत पर होगी। इस जीत से टीम सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

मफाका को 4 विकेट, रिकेल्टन ने फिफ्टी लगाई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका ने 4 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, टीम के ओपनर रायन रिकेल्टन ने 55 बॉल पर 71 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले मैच का स्कोरबोर्ड देखिए

पहले टी-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।
—————————————
सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार नौवां टी-20 जीता, साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर 17 रन से हरा दिया। यह कंगारुओं की टी-20 में लगातार 9वीं जीत है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। 179 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर