खंडवा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल ऑपरेशन कर महिला के गर्भाशय के पास फंसी 20 सेंटीमीटर लंबी गठान निकालकर उसकी जान बचा ली। मरीज हमीदा बी (34) बुरहानपुर की रहने वाली हैं, जिन्हें लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत थी।
.
बुरहानपुर से रेफर होकर पहुंचीं थीं खंडवा
हमीदा को जब लगातार पेट में तेज दर्द रहने लगा तो उन्हें बुरहानपुर से जिला अस्पताल खंडवा रेफर किया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके गर्भाशय के पास एक बड़ी गठान है, जिसे तुरंत ऑपरेशन कर निकालना जरूरी है।
गठान गर्भाशय की हड्डी में फंसी थी
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे और डॉ. निशा पंवार ने बताया कि सोनोग्राफी में गठान की लंबाई करीब 16 सेंटीमीटर बताई गई थी। लेकिन जब ऑपरेशन शुरू हुआ तो सामने आया कि गठान लगभग 20 सेंटीमीटर की है और गर्भाशय की हड्डी में बुरी तरह फंसी हुई है।
वेंटिलेटर पर रखकर की निगरानी
ऑपरेशन के दौरान सर्जन डॉ. रिंकू यादव, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. भारती, और डॉ. कोमल छाबड़ा की टीम ने मिलकर गठान को निकाला। इस दौरान मरीज की हालत नाजुक हो गई थी, जिस पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर लगातार निगरानी में रखा गया।
हमीदा को एक यूनिट खून भी चढ़ाया गया। इलाज के बाद उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ और अब वे जनरल वार्ड में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज अब पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर है।
समय पर इलाज मिला, बहू की जान बच गई
हमीदा की सास रजिया ने बताया कि जब वे उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचीं, उस वक्त हमीदा को असहनीय पेट दर्द और कमजोरी थी। यहां डॉक्टरों ने हमारी बहू का बहुत अच्छे से इलाज किया, खून की बोतल भी चढ़ाई गई। समय पर इलाज नहीं मिलता तो पता नहीं क्या होता। अब वह ठीक है, यही सबसे बड़ी राहत है।