Last Updated:
R Ashwin Recalls Hilarious Phone Call With Scamster : आर अश्विन से एक शख्त ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे बन कर बात की और विराट कोहली समेत कई दिग्गज के नंबर मांगने लगा.

हाल ही में खबरें आईं थी कि दो युवा खिलाड़ियों को कोहली और एबी डिविलियर्स से कॉल आई थी जो रजत पाटीदार के गायब नंबर के बारे में पूछ रहे थे. यह सिम कार्ड पहले पाटीदार का था और जो मनीष बिसी को अलॉट कर दिया गया. मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने जब व्हाट्सएप इंस्टॉल किया तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान पाटीदार की प्रोफाइल पिक्चर देखी और इसे सिस्टम की गड़बड़ी समझा. लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि फोन लाइन के दूसरी तरफ की आवाजें असली थीं.
View this post on Instagram