बालाघाट की वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे: रक्षाबंधन पर रिश्तेदार के घर आए थे, SDERF की टीम तलाश में जुटी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट की वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे:  रक्षाबंधन पर रिश्तेदार के घर आए थे, SDERF की टीम तलाश में जुटी – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट जिले के बेनी गांव से गुजरने वाली वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए। घटना मंगलवार शाम करीब 4:30 से 5 बजे के बीच की है।

.

रामपायली थाना पुलिस के मुताबिक, अखिल बुर्डे, मोहित बुर्डे और राकेश नंदनवार आपस में रिश्तेदार थे। मोहित और राकेश रक्षाबंधन पर अखिल के घर आए थे। मंगलवार को अखिल, उसके पिता चमनलाल, मोहित, राकेश और परिवार का एक अन्य सदस्य नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान अखिल, मोहित और राकेश गहराई में चले गए और डूब गए।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक विवेक पटेल मौके पर पहुंचे। फिर युवकों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। एसडीओपी अभिषेक चौधरी और पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गया था। इसके बाद, एसडीईआरएफ (SDRF) की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बालाघाट से एसडीईआरएफ की एक और टीम को बुलाया गया है।

एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि रात होने के कारण तलाशी अभियान में परेशानी आ रही है। कुछ देर और तलाशी की जाएगी। यदि कुछ पता नहीं चलता है तो बुधवार सुबह फिर से शुरू तलाश किया जाएगा। फिलहाल, युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विधायक ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया है।

देखिए तस्वीरें

नदी के पास तीनों के कपड़े रखे हुए थे।

टॉर्च की रोशनी में सर्च करती हुई टीम।

टॉर्च की रोशनी में सर्च करती हुई टीम।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ मौके पर पहुंची।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ मौके पर पहुंची।

हादसे की सूचना मिलते ही घर में लोगों की भीड़ लग गई।

हादसे की सूचना मिलते ही घर में लोगों की भीड़ लग गई।

घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link