टीम ने दुकानदारों को कांटों की जांच करवाने की चेतावनी दी।
दतिया में नापतौल विभाग ने सोमवार को शहर में मिठाई और किराना दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो मिठाई विक्रेताओं के इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे सत्यापन के बिना पाए जाने पर विभाग ने कार्रवाई की।
.
नाप-तौल निरीक्षक आर.के. मिश्रा ने बताया कि पीतांबरा चौराहा स्थित श्याम स्वीट्स और दीपक कैटर्स के कांटे जब्त कर लिए गए हैं। ये कार्रवाई विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत की गई है।
‘नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी’ निरीक्षण टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि सभी तौल उपकरणों का नापतौल विभाग से अनिवार्य रूप से चेकिंग कराएं। इसके साथ ही, पैक बंद वस्तुओं पर निर्माता का नाम, पता, वजन, मूल्य, पैकिंग दिनांक और कंज्यूमर केयर की जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित करना जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।