सीहोर जिले के भेरूंदा क्षेत्र में आज दोपहर एक यात्री बस डिवाइडर से टकरा गई। इंदौर से बकतरा जा रही शिवानी बस (MP 37 P 1234) रेवा पेट्रोल पंप के सामने अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई।
.
हादसे में 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक महिला के दांत टूट गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से भेरूंदा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बीते एक हफ्ते में जिले में तीसरा बस एक्सीडेंट
सीहोर जिले में इस हफ्ते का तीसरा बस हादसा है। इससे पहले मुंगावली में एक स्कूल बस पलटी थी, जिसमें तीन छात्र घायल हुए थे। दूसरा हादसा बुधनी के बगवाड़ा चौराहे पर हुआ था, जहां बस पलटने से 10 यात्री घायल हो गए थे।
हादसे के बाद की तस्वीरें
