मनकामनेश्वर की शाही सवारी में हरियाणा के कलाकारों की प्रस्तुति: नयापुरा से मनकामनेश्वर चौराहे तक निकला जुलूस; चलित झांकियां और अखाड़ों ने बांधा समां – Dewas News

मनकामनेश्वर की शाही सवारी में हरियाणा के कलाकारों की प्रस्तुति:  नयापुरा से मनकामनेश्वर चौराहे तक निकला जुलूस; चलित झांकियां और अखाड़ों ने बांधा समां – Dewas News


नयापुरा से मनकामनेश्वर चौराहे तक निकला जुलूस; जगह-जगह श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।

देवास में भादौ मास के पहले सोमवार को भगवान मनकामनेश्वर की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई। मनकामनेश्वर सेवा समिति पुराना बस स्टैंड के देखरेख में यह परंपरागत सवारी आयोजित की गई।

.

भगवान मनकामनेश्वर शाही पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। सवारी का मुख्य आकर्षण हरियाणा के मलंग कलाकारों की प्रस्तुति रही। इसमें चलित झांकियां, बैंड, घोड़े और हाथी शामिल थे। ढोल, ताशे और डीजे वाहन आर्केस्ट्रा ने माहौल को संगीतमय बना दिया। बर्फ की झांकी और अखाड़ों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

झांकियां, बैंड, घोड़े और हाथी से सजी परंपरागत सवारी।

पीठा रोड से होकर मनकामनेश्वर चौराहे पर पहुंची सवारी शाही सवारी का मार्ग नयापुरा से शुरू हुआ। ये जनता बैंक चौराहा, एमजी रोड और तहसील चौराहा होते हुए आगे बढ़ी। फिर नगर निगम, एबी रोड और पीठा रोड से होकर मनकामनेश्वर चौराहे पर पहुंची। यहां आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग मार्ग में जगह-जगह दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सवारी में संत महात्मा, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हरियाणवी मलंग कलाकारों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र।

हरियाणवी मलंग कलाकारों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र।



Source link