रतलाम शहर के करमदी नाका इलाके में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। झगड़े के दौरान धारदार हथियार और पत्थर चले, जिसमें दो युवक घायल हो गए।
.
घटना की जानकारी मिलते ही माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, विवाद करमदी नाका स्थित एक निजी स्कूल के पास गली में हुआ। गली में कुछ युवक पहले से बैठे थे, तभी गोलू राठौड़ और कान्हा माली वहां पहुंचे। किसी बात को लेकर पहले से मौजूद युवकों से कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
झगड़े के दौरान पत्थरबाजी और हथियारों का इस्तेमाल किया गया। झगड़े में गोलू और कान्हा के सिर और हाथ में चोटें आईं, जबकि दूसरे पक्ष का एक युवक हल्के रूप से घायल हुआ है।
घायलों से जानकारी लेते थाना प्रभारी अनुराग यादव।
अस्पताल में जुटी भीड़, रातभर चलती रही पूछताछ
घायलों को रात में ही जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां इलाज के साथ-साथ पुलिस ने रात 1 बजे तक बयान दर्ज किए। झगड़े की खबर फैलते ही अस्पताल में दोनों पक्षों के समर्थकों की भीड़ लग गई, जिससे कुछ समय के लिए वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

विवाद की सूचना पर अस्पताल में भीड़ लग गई।
पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है, और उनके खिलाफ थाने में आपराधिक केस दर्ज हैं। माना जा रहा है कि सोमवार का झगड़ा पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है।
क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर रही है पुलिस माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का है और दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पूरे मामले की जांच जारी है।