रायसेन में हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के नेतृत्व में यह रैली पुलिस लाइन से शुरू हुई।
.
रैली मुख्य मार्गों से होते हुए सागर तिराहे तक पहुंची। रैली में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए देशभक्ति के गीत और भारत माता की जय के नारे लगाए गए। सागर तिराहे पर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ।
कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करना और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम जगाना है। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन करते हुए अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।
एसपी पांडे ने सभी को संकल्प दिलाया कि वे सत्यनिष्ठा से देश और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करेंगे। रैली में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार, एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, समेत जिला अधिकारी, कर्मचारी, पुलिसकर्मी, विद्यार्थी और आमजन शामिल हुए।
देखिए तस्वीरें…



