विराट vs बाबर: कौन है एशिया कप का सिकंदर? मैदान पर कोहली किंग या आजम का शासन?

विराट vs बाबर: कौन है एशिया कप का सिकंदर? मैदान पर कोहली किंग या आजम का शासन?


Last Updated:

Asia cup Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में अगले महीने होने वाले एशिया कप में वह नहीं दिखेंगे. बाबर आजम को अगर पाकिस्तानी स्क्वॉड में चुना जाता है तो उनकी खुशकि…और पढ़ें

विराट vs बाबर: कौन है एशिया कप का सिकंदर? मैदान पर कोहली किंग या आजम का शासन?विराट बनाम बाबर
Asia Cup 2025 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. यूएई में मैदान सजने वाला है. सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा.
अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस बार एशिया कप सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 में ही होगा. इसका मतलब कि भारत विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार प्लेयर्स के बिना मैदान पर उतरेगी.

चलिए एक नजर डालते हैं एशिया कप में वर्ल्ड क्रिकेट के इन दो दिग्गजों को प्रदर्शन कैसा रहा? किसके रिकॉर्ड बेहतर हैं और कौन किस पर भारी है?

एशिया कप में चलता था विराट का सिक्का

2010 में अपना पहला एशिया कप खेलने वाले विराट कोहली ने 16 मैच की 13 पारियों में 742 रन बनाए हैं. विराट ने अपने वाइट बॉल फॉर्मेट का हाइएस्ट स्कोर 183 रन, एशिया कप में ही बनाया है. इतना ही नहीं 61.83 की औसत से खेलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में चार शतक भी जड़े हैं. वह एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगाकारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. टॉप पर सनत जयसूर्या हैं.

बाबर आजम का रिकॉर्ड भी देख लीजिए

दूसरी ओर बाबर आजम को 2018 में पहली बार एशिया कप में खेलने का मौका मिला. पूर्व पाकिस्तनी कप्तान ने 10 मैच की नौ पारियों में 363 रन बनाए हैं. बाबर एशिया कप में सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक ही बना पाए हैं. यानी साफ है कि विराट के आगे वह कहीं नहीं टिकते.

वनडे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

विराट कोहली जहां नवंबर में 37 साल के हो जाएंगे तो बाबर आजम अक्टूबर में अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे. विराट का इंटरनेशनल डेब्यू 2008 में हुआ था तो बाबर आजम ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था. विराट के नाम 302 वनडे मैच में 14181 रन दर्ज हैं जबकि बाबर आजम ने 133 वनडे में 6282 रन बनाए हैं. रन की ही तरह बाबर आजम के वनडे शतकों की संख्या विराट कोहली से आधी ही है. बाबर ने 19 सेंचुरी ठोकी है तो विराट 51 शतक लगा चुके हैं जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

विराट vs बाबर: कौन है एशिया कप का सिकंदर? मैदान पर कोहली किंग या आजम का शासन?



Source link