Last Updated:
कभी दुनिया पर राज करने वाली वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम पिछले महीने 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद बोर्ड ने आननफानन में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई.

वेस्टइंडीज कैरेबियन देशों की क्रिकेट टीम है. इस टीम में कई द्वीपों और देशों के खिलाड़ी शामिल रहते हैं. क्षेत्र में खेल की बेहतरी के लिए त्रिनिदाद में दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इसमें विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, क्लाइव लॉयड, डेसमंड हेंस, शिवनारायण चंद्रपॉल और टीम के मौजूदा कोच डैरन सैमी जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया. सीडब्ल्यूआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेहरिंग के हवाले से ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ ने कहा, ‘हमने लगभग 100 चीजों की एक सूची बनाई है जिनमें हमें सुधार करना है. लेकिन इनमें से शायद शीर्ष पांच में हमारे क्रिकेटरों के लिए हर स्तर पर सुविधाएं देना, पूरे क्षेत्र में प्रैक्टिस पिचें तैयार करना और घरेलू टूर्नामेंटों की गुणवत्ता सुधारना शामिल है.’
बैठक के बाद ब्रायन लारा ने कहा, ‘वर्षों से ऐसा ही रहा है कि हम अन्य देशों के समान स्तर पर नहीं हैं. पहले जब स्किल प्रमुख था तब हम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते थे. तब हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थे. लेकिन अब खेल विकसित हो गया है। तकनीक और विश्लेषण में भी और अब हमें खुद को फिर से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक नया रास्ता खोजना होगा.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें