शाजापुर में कजरी तीज माता का जुलूस निकला: लाल खिड़की से शुरू होकर महूपूरा नदी पर विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालु शामिल – shajapur (MP) News

शाजापुर में कजरी तीज माता का जुलूस निकला:  लाल खिड़की से शुरू होकर महूपूरा नदी पर विसर्जन, सैकड़ों श्रद्धालु शामिल – shajapur (MP) News


शाजापुर में मंगलवार शाम 6 बजे लाल खिड़की क्षेत्र से कजरी तीज माता का जुलूस निकला। डीजे की धुनों, ढोल-नगाड़ों और भजन-कीर्तन के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

.

जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नई सड़क बाजार और चौक बाजार से गुजरा। रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से माता की प्रतिमा का स्वागत किया। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर चलीं। युवाओं ने भजन मंडलियों और नृत्य के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बनाया।

शाम 7 बजे जुलूस महूपूरा नदी तट पर पहुंचा। यहां विधिवत माता का विसर्जन किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए। स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह दिखा।



Source link