शाजापुर में 180 पुलिसकर्मियों ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा: सभी हेलमेट में नजर आए, लोगों से कहा- 15 अगस्त को अपने घरों में लगाएं तिरंगा – shajapur (MP) News

शाजापुर में 180 पुलिसकर्मियों ने बाइक से निकाली तिरंगा यात्रा:  सभी हेलमेट में नजर आए, लोगों से कहा- 15 अगस्त को अपने घरों में लगाएं तिरंगा – shajapur (MP) News


शाजापुर में पुलिस ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बाइक रैली निकाली। मंगलवार शाम 5 बजे पुलिस लाइन से शुरू हुई यह रैली एक घंटे तक चली।

.

एसपी यशपाल सिंह राजपूत की मौजूदगी में रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह के नेतृत्व में यह रैली निकाली गई। रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति के गीत गाए।

रैली में एएसपी घनश्याम मालवीय, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान और डीएसपी अजय मिश्रा शामिल रहे। इसके अलावा यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला, थाना लालघाटी प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे और महिला थाना प्रभारी आशा सोलंकी समेत कुल 180 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था। पुलिस विभाग ने नागरिकों से इस राष्ट्रीय अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। यात्रा में सभी पुलिस वाले हेलमेट में नजर आए।



Source link