शारदा मंदिर की सीढ़ी पर सांप, श्रद्धालुओं में मची भगदड़: मैहर में मुख्य द्वार के LCD टीवी पर दिखा; समिति ने जंगल में छोड़ा – Maihar News

शारदा मंदिर की सीढ़ी पर सांप, श्रद्धालुओं में मची भगदड़:  मैहर में मुख्य द्वार के LCD टीवी पर दिखा; समिति ने जंगल में छोड़ा – Maihar News


LCD स्क्रीन के पास सांप देखकर डरे श्रद्धालु।

मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में सोमवार दोपहर मुख्य द्वार पर लगे एलसीडी टीवी पर करीब दो फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।

.

भीड़ अधिक होने के कारण लोग तुरंत वहां से बाहर नहीं निकल पाए। सूचना मिलते ही मंदिर समिति के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोमवार शाम को सामने आया है।

LCD स्क्रीन पर लटकता सांप।

समिति सदस्य बोले- आम बात

मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार, मंदिर पहाड़ी और जंगल से घिरा होने के कारण यहां सांप का दिखना आम बात है। समिति के कर्मचारी समय रहते सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देते हैं। अब तक किसी भी श्रद्धालु को सांप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।



Source link