शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, बेन स्टोक्स को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, बेन स्टोक्स को छोड़ा पीछे


Last Updated:

Shubman Gill ICC Player of the Month for July: आईसीसी ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को जुलाई के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ उन्होंने ये अवार्ड हासिल किया.

शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड, बेन स्टोक्स को छोड़ा पीछेशुभमन गिल बने जुलाई के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. उन्होंने इंग्लैंड के दौरा पर खेली गई एंडरसन – तेंदुलकर ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाते हुए रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता है.

25 साल के भारतीय कप्तान ने जुलाई में शानदार फॉर्म दिखाते हुए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए. उनके इस प्रदर्शन में एक दोहरा शतक और दो शतक शामिल थे. यह सम्मान गिल के लिए खास है क्योंकि बतौर कप्तान यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी. गिल ने कहा, “जुलाई के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बहुत अच्छा लग रहा है. यह समय मेरे लिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मेरे पहले टेस्ट सीरीज के दौरान मेरे प्रदर्शन के लिए मिला है. बर्मिंघम में दोहरा शतक निश्चित रूप से मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा.”



Source link